मेघवंशी समाज चेतना संस्थान का वार्षिक सम्मेलन 25 को

Sunday, December 5, 2010

बीकानेर. मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान 25 दिसंबर की सुबह साढ़े ग्यारह बजे टाउनहाल में 'कुरीतियां निवारण आंदोलनÓ का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को संगठन के जिलाध्यक्ष खेताराम शार्दूल की अध्यक्षता में नत्थूसर बास में बैठक हुई। बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लूणकरणसर तथा श्रीडूंगरगढ़ तहसील में शार्दूल व हरिभाई मेघवंशी, नोखा तहसील में चेतनराम लेखाला एवं जुगल हाटीला, बीकानेर शहर के लिए मगनलाल पंवार तथा उदासर के पूर्व सरपंच रामस्वरूप जयपाल को बीकानेर के आसपास के गांवों, कानाराम घुंघरवाल को खाजूवाला तथा मदनगोपाल मेघवाल को कोलायत तहसील क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी है।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1025250-1618188.html

0 comments:

Post a Comment