निज प्रतिनिधि, पठानकोट
भगत महासभा की ओर से नि:शुल्क जॉब करियर गाईडेस संबंधी सेमिनार का आयोजन रविवार को राम प्रकाश व पवन कुमार की अध्यक्षता में एसडी स्कूल में हुआ। मुख्यातिथि के तौर पर भगत महासभा के राष्ट्रीयाध्यक्ष राजकुमार व विशेषातिथि के तौर पर एसडीएम राजा राम पहुंचे। सेमिनार के दौरान बोधराज व इंगलिश लेक्चरर बलवीर, अशोक कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के रिटायर्ड अधिकारी मोहन लाल ने लगभग 50 शिक्षार्थियों को करियर गाईडेंस संबंधी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी परीक्षा हेतु छह घंटे पढ़ाई करता है उसे चाहिए वह छह की बजाए आठ घंटे पढ़ाई करे व पूरी लगन के साथ परीक्षा दे ताकि अच्छे अंक प्राप्त कर नौकरी प्राप्त कर सके। भगत महासभा की ओर से आए अतिथियों को विशेष पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सोमराज भगत, जगदीश भगत, पुष्पा देवी भगत, अजीत भगत, आशा भगत, सविता भगत, विश्व भगत उपस्थित थे।
भगत महासभा की ओर से नि:शुल्क जॉब करियर गाईडेस संबंधी सेमिनार का आयोजन रविवार को राम प्रकाश व पवन कुमार की अध्यक्षता में एसडी स्कूल में हुआ। मुख्यातिथि के तौर पर भगत महासभा के राष्ट्रीयाध्यक्ष राजकुमार व विशेषातिथि के तौर पर एसडीएम राजा राम पहुंचे। सेमिनार के दौरान बोधराज व इंगलिश लेक्चरर बलवीर, अशोक कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के रिटायर्ड अधिकारी मोहन लाल ने लगभग 50 शिक्षार्थियों को करियर गाईडेंस संबंधी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी परीक्षा हेतु छह घंटे पढ़ाई करता है उसे चाहिए वह छह की बजाए आठ घंटे पढ़ाई करे व पूरी लगन के साथ परीक्षा दे ताकि अच्छे अंक प्राप्त कर नौकरी प्राप्त कर सके। भगत महासभा की ओर से आए अतिथियों को विशेष पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सोमराज भगत, जगदीश भगत, पुष्पा देवी भगत, अजीत भगत, आशा भगत, सविता भगत, विश्व भगत उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment