भगत महासभा गरीब बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाएगी

Saturday, May 28, 2011

पौनी, जागरण संवाद केंद्र : काना गांव के एससी मोहल्ले में कबीर भगत महासभा की बैठक बुधवार को हुई। इसमें क्षेत्र में आने वाली परेशानियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर जेएंडके भगत महासभा के महासचिव महेंद्र भगत ने कहा कि एससी समुदाय के कुछ लोगों की माली हालत ठीक नहीं है। इस कारण वे अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिलवा पा रहे हैं। उन्होंने शिक्षा में बेहतर अंक लेने वाले बच्चों को 15 जून को कबीर जयंती पर जम्मू में होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित करने के अलावा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मेदारी उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो किशोर, युवा व बुजुर्ग नशे की लत में पड़े हैं वह उसे छोड़ने का प्रयास करें, ताकि आने वाली पीढ़ी पर इसका कोई असर न पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कबीर जयंती पर सरकारी छुट्टी की घोषणा करने की मांग की। इस मौके पर जीएल भगत, देसराज, सुभाष चंद्र, थोडू राम, मदन लाल, मोती रात, बंसी लाल व बालकृष्ण मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment