भगत महासभा का राष्ट्रीय मेघ सम्मेलन 10 को

Tuesday, April 5, 2011


जालंधर । मेघ समाज को आ रही सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक मुश्किलों पर साझा विचार को भगत महासभा ने 10 अप्रैल को विशाल राष्ट्रीय मेघ सम्मेलन करवाने का फैसला लिया है। इसकी घोषणा मंगलवार को प्रेस क्लब में सभा के प्रदेश प्रधान राजेश भगत राजू ने दी।
राजू ने बताया कि माडल हाउस रोड स्थित रॉयल पैलेस में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के मुख्यातिथि हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के विशेष सचिव यशपाल भगत होंगे। बठिंडा पुडा के मुख्य प्रशासक रवि भगत खास तौर पर भाग लेंगे। समारोह में मेघ, सतगुरु कबीर समाज और अन्य हस्तियां भाग लेंगी। इन शख्सियतों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर तेजिंदर जिंद, रजनीश भगत, लाभ चंद भगत, शाम लाल भगत, प्रदीप भगत, विजय मिंटू और पंडित विजय भगत भी मौजूद थे।
http://www.bhaskar.com/article/c-90-39562-1993242.html

0 comments:

Post a Comment