Bhagat Mahasabha is a National Organisation

Thursday, March 31, 2011

हमारी जानकारी में आया है कि जयपुर स्थित एक संस्था के कुछ कार्यकर्ता या एजेंट ऐसा दुष्प्रचार कर रहे हैं जिससे यह आभास हो कि पंजाब और अन्य राज्यों में सक्रिय राष्ट्रीय स्तर की भगत महासभा उनके अधीन कार्य करती है जो कि वास्तविकता के विपरीत है. भगत महासभा अपने सभी सदस्यों और शुभचिंतकों को आगाह करती है कि वे ऐसे किसी बहकावे में न आएँ. भगत महासभा का अपना संविधान है, अपने राज्यवार/ज़िलावार यूनिट हैं और कार्यकर्ता हैं जो समर्पण की भावना से अपने समाज के हित में कार्य कर रहे हैं. भगत महासभा की अपनी इंटरनेट सेवाएँ, एसएमएस सेवाएँ, साइट्स हैं जो मेघ भगत समाज के विभिन्न पहलुओं पर स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं. पुनः स्पष्ट किया जाता है कि भगत महासभा, इसके पदाधिकारी और सदस्य अनुशासित हैं और किसी अन्य संस्था के अधीन कार्य नहीं करते.

0 comments:

Post a Comment