हमारी जानकारी में आया है कि जयपुर स्थित एक संस्था के कुछ कार्यकर्ता या एजेंट ऐसा दुष्प्रचार कर रहे हैं जिससे यह आभास हो कि पंजाब और अन्य राज्यों में सक्रिय राष्ट्रीय स्तर की भगत महासभा उनके अधीन कार्य करती है जो कि वास्तविकता के विपरीत है. भगत महासभा अपने सभी सदस्यों और शुभचिंतकों को आगाह करती है कि वे ऐसे किसी बहकावे में न आएँ. भगत महासभा का अपना संविधान है, अपने राज्यवार/ज़िलावार यूनिट हैं और कार्यकर्ता हैं जो समर्पण की भावना से अपने समाज के हित में कार्य कर रहे हैं. भगत महासभा की अपनी इंटरनेट सेवाएँ, एसएमएस सेवाएँ, साइट्स हैं जो मेघ भगत समाज के विभिन्न पहलुओं पर स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं. पुनः स्पष्ट किया जाता है कि भगत महासभा, इसके पदाधिकारी और सदस्य अनुशासित हैं और किसी अन्य संस्था के अधीन कार्य नहीं करते.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment