भगत महासभा की महिला विंग का गठन

Wednesday, February 23, 2011

पठानकोट। भगत महासभा की ओर से सैली कुलियां स्थित कबीर मंदिर में एक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष आशा भगत की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में भगत महासभा की महिला विंग की सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान वार्ड-19 के लिए महासभा की महिला विंग का गठन किया गया। इसमें सुनीता देवी को वार्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष गारो देवी और सेक्रेटरी कमलेश कुमारी को नियुक्त किया गया। इनको महिला विंग की अन्य सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमल भगत, आशा भगत, सुषमा भगत, कृष्ण कुमारी, प्रवेश कुमारी, नीलम कुमारी, शारदा देवी, सुदेश बाला, बीना कुमारी, दीपो देवी भी उपस्थित थीं। 
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

0 comments:

Post a Comment