नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मेघवाल को यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए प्रदान किया गया है।
मेघवाल को यह पुरस्कार मंगलवार की सांय नई दिल्ली के कांस्ट्टीयूशन क्लब में इंडिया इंटरनेशनल फ्रैंडशिप सोसाईटी द्वारा आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। मेघवाल को यह पुरस्कार पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यपाल श्री भीष्म नारायण सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर सांसद डॉं. प्रभा ठाकुर भी उपस्थित थी। इस अवसर पर मेघवाल ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश में शिक्षा विभाग में 27 हजार कार्मिकों की रिकार्ड पदोन्नति की गई। उन्होंने बताया कि राजस्थान में विद्यालयों का एकीकरण करने के लिए 2498 विद्यालयों को अन्य विद्यालयों में मर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 13 हजार 300 पदों की भर्ती प्रक्रिया आर.पी.एस.सी. स्तर पर प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त कुल 25 हजार 271 शिक्षकों का समानीकरण किया गया है। मेघवाल ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर प्रभावी बनाने के लिए शैक्षणिक सत्र 2010-2011 से ही कक्षा नवीं एवं ग्यारहवीं में एन.सी.ई.आर.टी. का पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त आगामी सत्र में यह पाठ्यक्रम कक्षा छठी से बारहवीं तक लागू कर दिया जाएगा।
शहीद बीरमाराम मेघवाल की मूर्ति का अनावरण 25 को
Saturday, December 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment