BHAGAT MAHASABHA,JAMMU UNIT WILL ARRANGE MEDICAL CAMP IN SATGURU KABIR MANDIR,MAJALTA,JAMMU ON 14/11/2010

Thursday, November 11, 2010


मेडिकल कैंप 14 को लगेगा
जम्मू। भगत महासभा की कबीर मंदिर, मजालता में हुई बैठक में 14 नवंबर को मंदिर परिसर में मेडिकल कैंप लगाने का फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जीआर भगत ने कहा कि कैंप में जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी। सत्संग और भजन कीर्तन के अलावा श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी लगाया जाएगा। बैठक में शिव राम भगत, ज्ञान चंद भगत, डा. चरण दास, डा. शमशेर, करतार भगत, रोमेश भगत आदि मौजूद रहे। इन्होंने फैसले पर अपनी सहमति जताई।
ਹੋਰ ਵੇਖੋ
epaper.amarujala.com

0 comments:

Post a Comment