Saturday, October 30, 2010

भगत महासभा की रैली

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के जन्म दिन पर भगत महासभा ने पठानकोट, पंजाब की गलियों में से रैली निकाली. और उस दिन शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की. बहुत अच्छी शुरूआत.
उल्लेखनीय है कि ऐसी रैली मेघ भगत समाज के युवावर्ग ने पहली बार निकाली थी. इसमें युवतियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. सुश्री आशा भगत (टीम- संतोष भगत, कृष्णा भगत, सुनीता भगत, कविता भगत आदि) और श्री गिरधारी लाल भगत (टीम- सोमनाथ भगत, शशि भगत, रिंकू भगत, जगदीश भगत आदि) इसके मुख्य प्रेरणास्रोत रहे. शहर में इस रैली की प्रशंसा हुई. मीडिया ने इसे बहुत कवरेज दी और बुज़ुर्गों ने खूब प्रोत्साहित किया.
अब देखना है कि इस कार्यक्रम का मूल्यांकन महासभा कैसे करती है और आगामी कार्यक्रम क्या बनाया जाता है. सुना है कबीर मंदिर के रूप में सामुदायिक भवन पर विचार किया जा रहा है.

शेष कथा तस्वीरों के माध्यम से इस प्रकार है:











































0 comments:

Post a Comment