अमर उजाला ब्यूरो
दोमाना। भगत महासभा की ओर से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर बिरादरी को एकजुट होने का संदेश दिया गया। इस मौके पर ब्लाक स्तर की कमेटी का गठन भी किया गया। जबकि अन्य ब्लाकों की कमेटियों का गठन आगामी कुछ दिनों में करने का संकेत दिया गया।
रविवार को भगत महासभा की राज्य इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भगत बिरादरी के सदस्यों ने अपने विचार रखे। इस मौके पर महासभा के राज्य प्रधान बोध राज भगत ने बिरादरी सदस्यों से एकजुटता के साथ बिरादरी के लिए काम करने और बिरादरी से कुरीतियों, नशाखोरी आदि को बाहर कर नए समाज की स्थापना की अपील की। उन्होंने विशेषकर महिलाओं से आग्रह किया कि वह बच्चों की पढ़ाई में पूरा योगदान दें। ताकि बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र में अपना नाम कर सकें। बोध राज ने कहा कि बेशक बिरादरी के सदस्यों ने अलग-अलग संस्थाएं बना रखी हैं लेकिन इसका उद्देश्य एक होना चाहिए बिरादरी का उत्थान। इस मौके पर ब्लाक मढ़ की भगत महासभा का गठन भी किया गया। इसमें स्वर्ण चंद भगत को प्रधान, राम दयाल व हकीकत राम को उप प्रधान, शमशेर चंद को महासचिव, दर्शन लाल को संयोजक सचिव, जबकि तरसेम लाल को सह सचिव का पदभार सौंपा गया। अन्य लोगों के अलावा भगत महासभा के राज्य सह सचिव मोहिंद्र लाल भगत, संसार चंद, पूर्व कर्नल स्वर्ण सिंह, जनक राज आदि ने भी लोगों को संबोधित किया।
ड्
ब्लाक स्तरीय कमेटी का किया गया गठन
ड्
स्वर्ण चंद को प्रधान पद की जिम्मेदारी
1 comments:
ई-मेल से आपकी यह पोस्ट मिली धन्यवाद और शुभकामनाएँ.
Post a Comment